सुसाइड बॉम्बर का काम करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने सुसाइड अटैक का परिचय और सुसाइड अटैक के उद्देश्य के बारे में जानकारी प्राप्त किये और अब इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेगे की सुसाइड बॉम्बर का मोडस ओपेरंडी यानि अपने ऑपरेशन को सफल बनने के लिए वे कौन से तरीके अपनाते है(Suicide bombers ke modus operandi ya apne operation ko safal banane ke lie kaun se tarika panate hai ) !






जैसे की हम जानते है की वर्तमान समय का सबसे  पहला सुसाइड अटैक आर्म्ड फ़ोर्स के ऊपर हुवा था वह अक्टूबर 1993 बेरूत में अमेरिकन और फ्रेंच मिलिट्री के बैरक्स के ऊपर हुवा था जिसमे करीब 300 जवान मारे गए थे !
उसके बाद से अब तक 1000 से ज्यादा सुसाइड अटैक की घटनाये अभी तक हो चूका है  ! ये सुसाइड अटैक की ज्यादातर हमले दुनिया के 9 देशो के अन्दर ही हुवा है और वो देश है : लेबनान , श्रीलंका , इजराइल , टर्की , भारत (कश्मीर) रूस(चेचन), अफगानिस्तान , इराक , और पाकिस्तान !

उपलब्ध डिटेल्स के अनुसार सन 1993 से 2005 के बिच इजराइल और  फिलिस्तीन के बिबादित क्षेत्र में तक़रीबन 158 सुसाइड अटैक की घटनाये हुई जिसमे करीब 800 लोगो का जान गया और 4600 लोग घायल हुए!  और वैसा ही दौर कुछ सालो से अफगानिस्तान में भी चल रहा है !

इस पोस्ट में हम सुसाइड अटैक का कोई सामाजिक कारण और निबरण के बारे में बाते  नहीं करेंगे बल्कि एक सुरक्षा बल के ड्यूटी और बचाव के  पॉइंट ऑफ़ व्यू से बात करेंगे और निम्न विषयों के बारे में जानेगे :
\"Suicide
Suicide Bomber with jacket
 and bomb

1.फिदायीन द्वारा अटैक करने का तरीका (suicide attacker ka modus operandi)

2.फिदायीन द्वारा हमला करने से पहले का तैयारी(Suicide Bomber ka attack se pahle ki taiyari)
3.फिदायीन की खूबिया (Suicide attacker ka khubia)
4.फिदायीन की कमजोरिया  (Suicide attacker ka kamjoriya)


जरुर पढ़े:कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी

1. फिदायीन की खूबिया (Suicide attacker ka khubia)

सुरक्षा बालो के कैंप के नजदीक आने और अन्दर घुस ने के लिए फिदायीन द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाले कुछ तरीके इस प्रकार  से है :
  • सुरक्षा बलों के वर्दी में उनका वेश अपनाकर उनके जैसे गाड़िया लेकर कैंप या हेड क्वार्टर के करीब आना और अन्दर घुस जाना !
  • सुरक्षाबलों को आतंकवादियो के खिलाफ खबर देनेवाले खबरी के रूप में सुरक्षा बल के पोस्ट या HQ में घुसना 
  • दिन या रात के समय संत्री की निगाह  से बचकर फेंसिंग या बाउंड्री वाल कूद कर के अन्दर घुसना 
  • तेजी से बारूद से भरी गाडी को सुरक्षा बलों के कैम्पस से टक्कर मरकर ब्लास्ट कर देना और दूसरी गाड़ी से अन्दर घुसना !
  • पोस्ट पे सब्जी या दूध बेचने वाले के रूप में आना 
  • रात के अँधेरे में वापस आने वाली पेट्रोलिंग पार्टी के साथ कैंप में घुस जाना 
  • पशु चराने , घास काटने , फल तोड़ने और बेचने वाले के भेष में कैंप के चार दीवारी के नजदीक आना और कैंप में घुसना !
  • दवाई लेने के बहाने मरीज बनकर पोस्ट के गेट या अन्दर आकर आत्मघाती मिशन को कार्यवान्वित करना 
  • अपनी कांवोय के पोस्ट या हेड क्वार्टर के अन्दर घुसने के समय खुले हुए गेट का फायदा उठा कर अन्दर घुसना 
  • साईकिल , आइसक्रीम ट्राली में IED लगाकर पोस्ट के नजदीक के गेट पर लगाकर धमाका करना और गेट के अन्दर घुस जाना !
  • एयरक्राफ्ट का प्रोयोग कर टारगेट से टकराना और बर्बाद कर देना 
  • मानव  बम का इस्तेमाल कर संत्री और गेट को ब्लास्ट करके उड़ना और दूसरा फिदायीन अन्दर  घुसना 
ये कुछ तरीके है जो सुसाइड बॉम्बर या सुसाइड स्क्वाड वाले आतंकवादी अपनाते है किसी  टारगेट के बर्बाद करने के लिए !


जरुर पढ़े:टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I

2.फिदायीन द्वारा हमला करने से पहले का तैयारी(Suicide Bomber ka attack se pahle ki taiyari)

विश्वसनीय सूत्रों और फिदायीन द्वारा किये गए हमलो हमलो के तौर तरीको का अध्यन करने से यह पता चला है की फिदायीन हमला करने वाली जगह पर खुद जाकर लगतार कई दिनों तक खुद देखभाल यानि survellance रखते है और इन बातो का अध्यन करते है :
  • सुरक्षा बलों के पोस्ट /हेड क्वार्टर या किसी निर्धारित टारगेट के पुरे लेआउट का अध्यन करना 
  • सुरक्षाबलों के पोस्ट /हेड क्वार्टर के अन्दर बनाये गए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी पूरी जानकारी हासिल करना !
  • सिक्यूरिटी पोस्ट के अन्दर बनाये गए अलग अलग जगहों की जानकारी हासिल करना खासतौर से जवानों और कमांडर्स के रहने की जगह 
  • कैंप के अन्दर रहने वाले ट्रूप्स के अलर्टनेस का अध्यन करना 
  • सिक्यूरिटी पोस्ट /हेड क्वार्टर के अन्दर रहने वाले की दिनचर्या और उनकी आदतों के बारे में पता करना 
  • पोस्ट के अन्दर रहने वाले ट्रूप्स एवं कमांडर की कमजोरी के बारे में पता करना 
  • पोस्ट /हेड क्वार्टर के अन्दर आनेवाले और बहार जाने वालो का अध्ययन करते है 
  • टारगेट का चुनाव 
  • समय का चुनाव 
  • पोस्ट के अन्दर घुस कर छुपने की जगह  
  • अगर  पोस्ट के अन्दर छुपने का जगह न होतो तो बचकर निकल भागने के रास्तो का चुनाव 
  • टारगेट तक पहुचने के रास्ते और आनेवाले रूकावटो की जानकारी लेना और उन्हें पार  करने का तरीका की चुनाव 
  • आत्मघाती दस्तो का चुनाव (Suicide Squad ka selection)
  • हमले का तौर तरीके का चुनाव 
ये सब कुछ तैयारिया है जो सुसाइड अटैक करने से पहले सुसाइड स्क्वाड के लीडर्स करते है !


जरुर पढ़े:टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I

3.फिदायीन की खूबिया (Suicide attacker ka khubia)

सुसाइड अटैक के अन्दर कुछ ऐसी खुबिया  है जिनके कारण  ज्यादातर आतंकवादी समूह सुसाइड अटैक करके ज्यादा से ज्यादा सफलता प्राप्त करते है  !और उन खुबिओ में से कुछ निम्न है :
  • खुद तो दिखाई नहीं देते है लेकिन सबको देखते है !
  • छोटे छोटे ग्रुप में हमला करते है 
  • हमला करने वाले पोस्ट की अच्छी जानकारी रखते है !
  • बिजली की तरह कार्यवाही करते है 
  • कभी कभी पोस्ट के किसी आदमी को विन ओवर करलेते है और अपना आदमी प्लांट कर देते है !
  • अपने इरादे के पक्के होते है !
  • सरप्राइज बहुत ही उच्चे  दर्जे के रखते है 
  • इनका अगला टारगेट कौन होगा या क्या होगा अंदाज लगाना मुश्किल होता है !
  • अपना हर काम तोड़ फोड़ और खून खराबे के जरिये करते है 
  • करो या मरो में विश्वास रखते है !
  • अपने फायर को कण्ट्रोल से करते है ! 
  • आडो के इस्तेमाल करने में माहिर रहते है 
  • जिन्दा या घायल अवस्था में पकडे जाने में विश्वास नहीं रखते है !
  • हाइली सेल्फ मोटीवेटेड (Highly Self Motivated) होते है!
  • हद से ज्यादा निर्दयी होते है !
  • टाइट सिक्यूरिटी में कही भी घुस जाने का हिम्मत और हौसला रखते है !
  • मोडस ओपेरंडी हमेशा बदलते रहते है !
  • अलग अलग हमलो  में अलग अलग तरीके अपनाते है !
यह सब कुछ खुबिया  सुसाइड अटैक के अन्दर होती है जिसके कारण सुसाइड अटैक ज्यादा सफल होता है !


जरुर पढ़े:सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान

4.फिदायीन की कमजोरिया  (Suicide attacker ka kamjoriya)

फिदायीन का बहुत सारे खूबिय है लेकिन इनके अन्दर बहुत सारे  कमजोरिया भी होती है जिसके कारण वह  अपना सफलता उतना नहीं प्राप्त कर पते है जितना इनके हमला से होना चाहिए था ! उन कुछ कामिओ निम्न प्रकार से है :
  • छोटे ग्रुप में काम करते है जिसके कारण यह सुरक्षा बालो द्वारा आउट नंबर हो जाते है !
  • धर्म के प्रति अंध विश्वासी होते है 
  • एयासी / विलासिता और पैसे पसंद होते है !
  • टेलीफोन/वायरलेस का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है 
  • ऑपरेशन के दौरान इनके पास लिमिटेड आर्म्स और अम्मुनिसन होता है 
  • ऑपरेशन से पहले टारगेट की रेकी और थ्रू स्टडी करते है !
  • धार्मिक गुरुओ का कहना मानते है !
  • पोस्ट में अंधाधुंध फायर करते हुए चुनी हुई बिल्डिंग में तेजी से घुस कर छुपाव लेलेते है !
  • डिग्री ऑफ़ ओवर कॉन्फिडेंस ज्यादा होता है !
  • पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा जवानों की रहने और हेड क्वार्टर की जगह जल्दी से जल्दी पहुचने की कोशिश करते है !
  • सिक्यूरिटी फाॅर्स की जो यूनिट ज्यादा ऑपरेशन में कामयाबी हासिल करती है उसी के ऊपर ज्यादा हमला करते है !
  • ज्यादातर हमला सिक्यूरिटी फाॅर्स जैसी वर्दी और इक्विपमेंट में ही करते है !
  • ज्यादातर हमला दिन में ही करते है !
  • अधिकतर पोस्ट के नजदीक  किसी माकन , दुकान , होटल में चंद दिन रहते  और उस पोस्ट की पूरी जानकारी हसिल करते है !

उपरोक्त हरकते है जो फिदायीन करते है जिसके कारण उनका हमला या तो पहले ही पता चल जाता है या वह  नुकशान नहीं  कर पाते जितना की एक सिक्यूरिटी फाॅर्स जब हमला करती है वह पंहुचा सकती है !


इस तरह से यहाँ सुसाइड बॉम्बर की कमजोरिया और खुबिओ तथा मोड्स ओपेरंडी से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई ! अगले पोस्ट में हम  फिदायीन द्वारा किये जाने वाले भिन्न भिन्न तरह के हमले तथा उससे निपने के तरीके के बारेमे जानेगे(Suicide attacker dwara kiye jane wale bhinn bhinn tarah ke hamle ttha usse nipatne ka tarike ke bareme ) !उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !
इन्हें  भी  पढ़े :

  1. 3 तरीके दुश्मन के फायर पोजीशन को पता लगने के
  2. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  3. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  4. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  5. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  6. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  7. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  8. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
  9. कॉन्वॉय कितने प्रकार का होता है ? कॉन्वॉय प्रोटेक्शन की पार्टिया कौन कौन सी होती ?
  10. कॉन्वॉय कमांडर और कॉन्वॉय मूवमेंट से पहले जानने वाली बातें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *