7.62 mm MMG के माउंट ट्राई पोड की करवाई के समय ध्यान में रखनेवाली बाते

पिछले पोस्ट में हमने 7.62 mm MMG को खोलने और जोड़ने के बारे जानकारी प्राप्त की और इस पोस्ट में हम माउंट ट्राईपोड और माउंट गन के बारे में में जानेगे !







 यह हथियार एक लम्बी दुरी तक मार करने वाला हथियार है! MMG का कारगर रेंज 1800 मीटर होता है  ! इसका साइक्लिक रेट ऑफ़ फायर ज्यादा है !इसकी हैंडलिंग ट्रेनिंग के दौरान 80 राउंड भरने का अध्यास कराया जाता है जिसके दौरान 25 राउंड से कम कभी भी भरवाई नहीं जाती है ! 

जरुर पढ़े  7.62 mm MMG के प्रकार तथा टेक्निकल डाटा 7.62 mm MMG के ?


इस पोस्ट को पढने के बाद इन विषयों की जानकारी प्राप्त होगी :

1. 7.62 mm MMG के  माउंट ट्राईपोड की करवाई  में देखने वाली बाते( 7.62 mm MMG ke mount tripod me dekhne wali bate kaun kaun si hai)
2. 7.62  mm MMG के माउंट गन की करवाई  में देखने वाली बाते कौन कौन सी है !(7.62 mm MMG ke mount gun me dekhne wali bate)
3. 7.62 mm MMG के लिंक के हिस्से पुर्जे का नाम (7.62 mm MMG ke linke ke hisse purje ka naam)
4. 7.62 mm MMG  के एक्शन की करवाई को मीलाकर पूरी होती है ?(7.62mm MMG ke action ki karwai ko milakar puri hoti hai


1. 7.62 mm MMG के  माउंट ट्राईपोड में देखने वाली बाते( 7.62 mm MMG ke mount tripod me dekhne wali bate kaun kaun si hai): माउंट ट्राईपोड में देखने वाली बाते निम्न है 

  • सॉकेट बताये हुए स्थान पर हो 
  • रियर लेग आम रुख के सिद्ध में हो 
  • डायल हमवार हो 
  • फ्रंट माँउन्टिंग पीन बहार हो 
  • डिफलेक्सन और ऐलीवेसन ड्रम मध्य में हो 
  • क्रेड्ल लॉकिंग लीवर लगा हुवा हो और 
  • क्लाम्पिंग हैंडल कसे हुए हो !

2. 7.62  mm MMG के माउंट गन में देखने वाली बाते कौन कौन सी है !(7.62 mm MMG ke mount gun me dekhne wali bate): माउंट गन में देखनेवाली निम्न बाते है :
  • नम्बर 1,2,और 3 का आखरी काम और पोजीशन दुरुस्त हो 
  • गन हमवार हो 
  • फ्रंट मौन्तिंग पिन लगी हुई हो 
  • कैरिंग  हैंडल दाहिने तरफ हो 
  • बेल्ट बॉक्स फीड ट्रे के लाइन में हो 
3. 7.62 mm MMG के लिंक के हिस्से पुर्जे का नाम (7.62 mm MMG ke linke ke hisse purje ka naam): लिंक के हिस्से तीन होते है और उनका नाम इस प्रकार से है :
  • लिंक 
  • प्रोजेक्शन कैप 
  • प्रोजेक्शन डीटेंट  क्लिप 
4. 7.62 mm MMG  के एक्शन की करवाई को मीलाकर पूरी होती है ?(7.62mm MMG ke action ki karwai ko milakar puri hoti hai) 7.62 mm MMG का एक्शन की करवाई माउंट गन और भर की करवाई को मिलाकरबनता है !


इस प्रकार से 7.62 mm MMG माउंट ट्राईपोड के समय ध्यान में रखने वाली बातो से सम्बंधित पोस्ट संपत हुई !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज को लाइक करे के हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !



इसे भी पढ़े :
  1. 84 mm राकेट लांचर के पार्ट्स का नाम और बेसिक टेक्निकल डाटा तथा विशेषताए
  2. एंगल ऑफ़ डिपार्चर और एंगल ऑफ़ एलिवेशन क्या होता है
  3. आटोमेटिक हथियारों का चाल और सिद्धांत
  4. आटोमेटिक वेपन के गैस ऑपरेशन के सिद्धांत कैसा काम करता है
  5. आटोमेटिक हथियार के गैस को रेगुलेट करने का तरीका तथा फायदे और नुकशान
  6. ब्लो बैक ओपेराटेड हथियार और उसका विशेषताए
  7. सिंपल ब्लो बैक और ब्लो बैक विथ एपीआई क्या होता है
  8. ग्रुपिंग फायर क्या होता है? ग्रुपिंग की काबिलियत किसे कहते है ?
  9. एम् पी आई और एप्लीकेशन फायर क्या होता है ?
  10. इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग (IWT) चलाने का तरीका

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *