5.56 mm INSAS LMG: बेसिक डाटा, स्पेसिफिकेशन और उपयोग

5.56 mm INSAS LMG

5.56 mm INSAS LMG क्या है: –परिचय

आज जिस हथियार के बारे में मै लिखने जा रहा हु वो है 5.56 mm INSAS LMG! आजादी के समय से भारतीय आर्म्ड फ़ोर्स  जिस हथियार को इस्तमाल कर रही थी  ओ 7.62 mm SLR और .303 राइफल था!

 लेकिन 1980 में यह निश्चित क्या गया की भारतीय आर्म्ड फ़ोर्स को आधुनिक बनाया जाय  और जो पुराने हथियार है उस 5.56 mm के हथियार से रिप्लेस किया जाय !और इसके लिए बहुत से वेपन सिस्टम को जांचा परखा गया और अंत में  1990 में इंडियन स्माल आर्म्स सिस्टम(INSAS (Indian Small Arms System) को अपनाने का निश्चित किया  गया! 

इसे भी पढ़े : एल एम् जी के ज़ेरोइंग करने का बहुत ही आसान तरीका

1997 से INSAS राइफल और LMG का निर्माण शुरू हुआ, और 1998 में यह फौज में उपयोग होने लगा। निर्माण का कार्य तिरुचिरापल्ली, कानपुर और इछापुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों में होता है।

शुरू शरू में इसके तीनो प्रकार के  राइफल, कार्बाइन और LMG बनाने का निर्णय लिया गया लेकिंन 1997 में राइफल और LMG का निर्मद शुरू किया गया और 1998 में इसे फ़ौज में सामिल किया गया !INSAS हथियार का निर्माण  ऑर्डनेन्स फैक्ट्री तिरुचिराप्पल्ली , स्माल आर्म्स फैक्ट्री कानपूर और इछापोर  होता है!

  सबसे पहले ये वेपों इंडियन डिफेन्स फ़ोर्स के लिए तैयार किया गया लेकिंग इसके INSAS के परफॉरमेंस से आर्मी मि खुश नहीं थी और ये कारगिल युद्ध के दौरान हाई altitude में इसमें बहुत रोके आने लगी इसके परफॉरमेंस से नाखुश होकर आर्मी ने इसे अपने यहाँ से हटा ने का फैसला किया  और अभी दिसम्बर 2015 में खबर आई थी की CRPF ने भी इसे नक्सलाइट  ऑपरेशन वाले क्षेत्रो हे हटा कर AK-47 इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है !

5.56 mm INSAS LMG
5.56 mm INSAS LMG

INSAS LMG: तकनीकी स्पेसिफिकेशन (Q&A Format)

5.56 इंसास एल एम् जी के कुछ खास टेक्निकल स्पेसिफिकेशन निचे दिए गए है और ज्यादा जानकारी के लिए आप इंसास ए टू जेड इबुक भी खरीद सकते

S.NQuestion & Answer
QuestionINSAS LMG का कैलिबर कितना है ?
Ans.5.56 mm
QuestionINSAS LMG की लम्बाई बताओ ?
Ans.(i)                  फिक्स्ड बट -1050mm
(ii)                फोल्डेड बट -790 mm
(iii)               एक्सटेंडेड बट -1025 mm
QuestionINSAS LMG का वजन कितना होता है ?
Ans.फिक्स्ड बट
(i)                  बिना मग्जिन -6.23 kg
(ii)                भरी मग्जिन -6.73 mm
फोल्डेड बट
(i)                  बिना मग्जिन – 5.87kg
(ii)                भरी मग्जिन – 6.37kg
QuestionINSAS LMG  खाली मग्जिन का वजन ?
Ans.110 gm
QuestionINSAS LMG  भरी मग्जिन का वजन ?
Ans.500 gm
QuestionINSAS LMG मग्जिन में कितने राउंड्स आते है ?
Ans.30 राउंड्स
QuestionINSAS LMG स्टैण्डर्ड एवं शोर्ट barrel की लम्बाई कितनी होती है ?
Ans.(i)                  स्टैण्डर्ड बैरल – 535 mm
(ii)                शोर्ट बैरल – 500 mm
QuestionINSAS LMG की पिच और ग्रूवेस कितने होते है ?
Ans.200 mm दाहिने और 4 ग्रूवेस होते है
QuestionINSAS LMG का साईटइंग  रेडियस कितना होता है ?
Ans.475 mm
QuestionINSAS LMG मजल वेलोसिटी कितनी होती है ?
Ans.(i)                 स्टैण्डर्ड बैरल – 925 मीटर/सेकंड
(ii)                शोर्ट बैरल – 915  मीटर /सेकंड
QuestionINSAS LMG का साइकिलिंग रेट f फायर कितना होता है ?
Ans.650 राउंड्स /मिनट
QuestionINSAS LMG का  साईट किस प्रकार की होती है ?
Ans.(i)                  फोरे साईट – पोल टाइप
(ii)                बैक साईट – अप्रेचेर टाइप
QuestionINSAS LMG के बैक साईट पे कितने के रेंज खुदे होते है ?
Ans.200 से 1000 मीटर तक के रेंज खुदे होते है
QuestionINSAS LMG का अधिकतम कारगर रेंज कितने है ?
Ans.(i)                  स्टैण्डर्ड बैरल – 700 मीटर
(ii)                शोर्ट बैरल – 600 मीटर
QuestionINSAS LMG का ब्रिज ब्लाक किस सिद्धांत पे लॉक होता है ?
Ans.रोटेटिंग बोल्ट सिस्टम पर
QuestionINSAS LMG किस सिधान्त पे काम करती है ?
Ans.लॉन्ग स्ट्रोक गैस ऑपरेशन सिस्टम
QuestionINSAS LMG की रेकोइल एनर्जी कितनी होती है ?
Ans.(i)                  स्टैण्डर्ड बैरल-2.75 जूल
(ii)                शोर्टबैरल – 2.87 जूल
QuestionINSAS LMG से कितने तरह के फायर कर सकते है ?
Ans.सिंगल शॉट और आटोमेटिक
QuestionINSAS LMG क्या तिन राउंड ब्रस्ट फायर कर सकते है ?
Ans.नहीं ये केवल INSAS राइफल में है
QuestionINSAS LMG का मग्जिन किस मटेरियल का बना होता होता है ?
Ans.ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक.
QuestionINSAS LMG को फिक्स्ड लाइन पर फायर करने के लिए किस अक्केसोरिएस का इस्तेमाल किया जाता है ?
Ans.मोनो पॉड
QuestionINSAS LMG को ताप, गैस, और नमी से बचने के लिए क्या करवाई क गयी है ?
Ans.क्रोम प्लाटिंग की गयी है
QuestionINSAS LMG के फ़्लैश एलिमिनाटर में कितने होल होते है ?
Ans.12
QuestionINSAS LMG के गैस रेगुलेटर में कितने पोजीशन होते है ?
Ans.दो – लो और हाई
QuestionINSAS LMG के साथ आनेवाले सामान का नाम बताओ ?
Ans.(i)                  मोनो पॉड
(ii)                स्लिंग
(iii)               ब्लैक फायरिंग अटैचमेंट (BFA)
(iv)              मजल कवर
(v)                पैसिव नाईट साईट
(vi)              डे लाइट टेलेस्कोप
QuestionINSAS LMG  के चाल कितने भागो इ पूरा होता है ?
Ans.आठ – फायर -> अनलॉक -> एक्सट्रेक्ट -> कॉक ->इजेक्ट ->feed ->लोड ->लॉक
QuestionINSAS LMG के पिस्टन एक्सटेंशन की पीछे की कितनी हरकत के बाद अनलॉकिंग की करवाई पूरी होती है
Ans.8 mm
QuestionINSAS LMG को 100 मीटर रेंज से जीरो करने पर बनाने वाले MPI की POA से जगह बताये ?
Ans.POA से 5cm ऊपर और 10 cm के dia में बनेगा
Question100 गज से जीरो करने पर INSAS LMG i फोरे साईट व बैक साईट स्क्रू को एक चक्कर घुमाने पर MPI पर क्या असर पड़ता है !
Ans.(i)                  फोरे साईट 10 cm ऊपर निचे
(ii)                बैक साईट 10 cm दाहिने बाये

5.56 mm INSAS LMG की खास बातें

  • इनके पार्ट्स राइफल और LMG के अधिकतर पार्ट्स एक-दूसरे से बदलने योग्य हैं।
  • यह हल्का और कंट्रोल फायर मोड के कारण पुलिस ड्यूटी में बेहद उपयोगी।
  • 5.56 mm एल एम्इ जी बनावट कुछ हद तक टफ कंडीशन में कमजोर पाई गई।
  • कारगिल युद्ध के दौरान इसके प्रदर्शन से सेना संतुष्ट नहीं थी।
  • अब कई अर्धसैनिक बल AK-47 या अन्य हथियारों को प्राथमिकता देते हैं।
5.56  mm INSAS LLMG ka basic data
5.56 mm INSAS LLMG ka basic data

 जरुर पढ़े :  इंसास राइफल के चाल 

सामान्य तौर पे पूछे जाने वाले सवाल 5.56 mm एल एम् जी के बारे

Q1. INSAS LMG की अधिकतम कारगर रेंज कितनी होती है?
स्टैंडर्ड बैरल – 700 मीटर, शॉर्ट बैरल – 600 मीटर

Q2. INSAS LMG में कितने फायर मोड होते हैं?
दो – सिंगल शॉट , थ्री राउंड शॉट और ऑटोमैटिक

Q3. क्या INSAS LMG में 3 राउंड बर्स्ट होता है?
नहीं, यह सिर्फ INSAS राइफल में होता है।

Q4. INSAS LMG का निर्माण कहाँ होता है?
ऑर्डनेन्स फैक्ट्री तिरुचिरापल्ली, कानपुर, और इछापुर।

Q5. INSAS LMG किस सिद्धांत पर काम करता है?
लॉन्ग स्ट्रोक गैस ऑपरेशन सिस्टम

इन्हें भी पढ़े :

  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *