5.56 mm INSAS Rifle की चाल – 7 Steps in Hindi | Operation Guide PDF

5.56 mm INSAS Rifle की चाल

5.56 mm INSAS Rifle की चाल क्या है?:-परिचय

जब कोई जवान एक हथियार को लेकर ड्यूटी के लिए जाता है है तो वह हथियार एक तरह से उसका साथी बचाव करता और किसी भी सकत के समय में दुत्य्त के दौरान उसकी सहायता करने वाला होता है ! इस लिए ट्रेनिंग के दौरान हर एक जवान को ऐसा बना दिया जाता है की उसे मालूम रहे की  यह हथियार कैसे चलता है? विशेष कर अगर जब बात 5.56 mm INSAS Rifle की चाल की हो, तो यह सवाल और भी ज़्यादा दिलचस्प बन जाता है। इंसास राइफल को तो भारतीय आर्म्ड फोर्सेज में इस्तेमाल होते हुए कभी अरसे हो गए है लेकिन ज्यादा पार्ट्स होने के वजह से इस हथियार का ऑपरेट कैसे होता है समझना थोडा मुश्किल होता है लेकिन उतना मुश्किल नहीं होता की इसे समझा नहीं जा सके !

जरुर पढ़े: इंसास राइफल को भरना खाली करना और मेक सेफ 

INSAS Rifle Kaise Chalti Hai in Hindi में जानेगे जो की ड्यूटी के दौरान अगर जरुरत पड़े कोई कोई जवान इसे पढ़ कर समझ सके की यह 5.56 mm INSAS राइफल कैसे काम करता है !

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि 5.56 mm INSAS Rifle ka mechanism kya hota hai, कैसे इसका गैस सिस्टम काम करता है और फायरिंग के दौरान कौन-कौन से चरण होते हैं। आप जानेंगे कि 5.56 mm INSAS ki firing cycle कितनी सोच-समझकर बनाई गई है और इसे सीखना पुलिस और सैनिक भर्ती के लिए क्यों ज़रूरी है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि ये राइफल 7 stages mein kaise kaam karti hai, तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़ें।

5.56 mm INSAS Rifle कैसे काम करती है?

ऊपर आपने 5.56 इंसास राइफल से परिचय आप का होगया अब यह सवाल उठता है की यह राइफल कैसे चलती ? यह जानना बहुत जरुरी होता है है क्यों की जब तक किसी हथियार के चाल के बारे में नहीं जानते तबतक उस हथियार में आने वाले कोई और किसी प्रकार के रोक को आप नहीं समझ सकते हो और नहीं दूर कर सकते हो इसलिए यह बहुत जरीर होता है की जब किसी हथियार के ड्यूटी पे ले जाते है तो उससे पहले उसका काम करने के तरीका के बारे में जानकारी (INSAS Rifle kaise chalti hai in Hindi?)होनी चाहिए !

जरुर पढ़े: इंसास राइफल का बेसिक डट और खूबिया 

जैसे की हम जानते की इंसास राइफल एक गैस ऑपरेट( Gas-Operated rifle) राइफल है! गैस ऑपरेट का मतलब यह होता है की इस राइफल की पूरी ऑपरेशन बुलेट के फायर से पैदा होने वाली गैस पर निर्भर रहता है ! गैस पैदा  होने से राउंड एक एक कर चैम्बर में दाखि होता है और फायर होता है ! इस प्रक्रिया को हम INSAS Rifle ki firing cycle in Hindi कहते हैं।

 इस राइफल में एक रोटेटिंग बोल्त्बोल्ट सिस्टम होता है जो फायरिंग के बाद खाली केस को बहार निकलता है और अगली बुलेट को चैम्बर में लोड करता  है यह प्रक्रिया बहुत तेजी से होती है और इसी वजह से राइफल स्मूथ और तेजी से फायर करती है!

आप चाहे किसी भी फोर्सेज ओ BSF , CRPF, Army, Agniveer  या किसी भी लोकल पुलिस के जवान हो और आप का जातीय हथियार इस्नस राइफल है और इंसास राइफल के साथ ड्यूटी करते हो तो इंसास राइफल कैसे काम करता है( INSAS Rifle kaise kaam karti hai) जिसे हम इंसास राइफल  की चाल कहते है! यह जानना केवल ट्रेनिंग के लिए ही जरुरी है बल्कि इसकी जानकारी से आप किसी भी ऑपरेशन में अगर इंसास राइफल का इस्तेमाल करते होतो आप अपना और अपने साथी जवान का जान के हिफाजत करते हुए इस राइफल को बखूबी कारगर इस्तेमाल कर सकते हो ! 

अगले भाग में हम जानेगे की 5.56 mm इंसास राइफल 8 भागो में आपना ऑपरेशन जिसे हम इंसास राइफल की चाल कहते है ओ कैसे पूरा करता है 

INSAS Rifle की 8 Operational Steps – पूरी चाल समझें

जब हम 5.56 mm इंसास राइफल के चाल के बारे में बात करते है और राइफल के चाल के दौरान क्या होता है उसे हम दरअसल उसकी फायरिंग साइकिल के 8 चरणों के बारे में बात करे है ! यानि हम यह बात करते है की इन आड़ चरणों में क्या क्या करवाई होती है ! आठ चरण इस प्रकार है और इन 8 चरणों में होने वाली करवाई को हम अगले भाग में डिटेल में बात करेंगे यहाँ हम केवल उन 8 चरणों के नाम और सक्षिप्त करवाई देखते है 

ये हैं INSAS Rifle ke 7 steps:

5.56 mm INSAS Rifle
5.56 mm INSAS Rifle
  1. Fire (फायर) – ट्रिगर दबाते ही गोली फायर होती है।
  2. Unlock (अनलॉक) – बर्न गैस प्रेशर से बोल्ट घूमता है और लॉक खुलता है।
  3. Extract (निकालना) – फायर की गई गोली की खाली केसिंग को बाहर खींचा जाता है।
  4. Cock (कॉकिंग) – हथियार का हैमर फिर से कॉक होता है अगली गोली के लिए।
  5. Eject (इजेक्ट) – खाली केसिंग को राइफल से बाहर निकाला जाता है।
  6. Feed (फीड) – मैगज़ीन से अगली गोली को चैंबर में लाया जाता है।
  7. Load(लोड)- इस प्रक्रिया के दौरान फीड पिस चैम्बर वाले राउंड के ऊपर स्वर हो जाता है
  8. Lock (लॉक) – बोल्ट वापस लॉक होकर अगली फायरिंग के लिए तैयार होता है।

इन सभी स्टेप्स को राइफल खुद-ब-खुद बड़ी तेजी से दोहराती है। इसलिए इसे semi-automatic gas-operated rifle कहा जाता है।

ऑपरेशन सिस्टम की तकनीक – कैसे काम करता है 5.56 mm INSAS Rifle

जैसे की ऊपर आप ने राइफल की चाल के 8 स्टेप्स के बारे में जन चुके है इसलिए अब आइये हम समझते है इसके पीछे की technic क्या है ! यह सिखलाई आपको वेपन के ट्रेनिंग के दौरान उस्ताद बताए है लेकिन आप लोग समझ नहीं बाते है !

जैसे की आप जानते है की 5.56 mm इंसास राइफल एक गैस ऑपरेट के साथ रोटेटिंग बोल्ट सिस्टम (gas-operated rifle with rotating bolt mechanism)है ! जब गोली चलाई जाती है यानि ट्रिगर को प्रेस किया जाता है तो पिन बुलेट के पेदी पर चोट मरता है और बुलेट से गर्म गैस निकती है जो पिस्टन के ऊपर दबाव बनती है  और वह पिस्टन के आगे के हरकत करता है और  बोल्ट काररीएर को पीछे धकेलता है और इस तरह से फायरिंग साइकिल के सभी 8 स्टेप्स पूरी हो जाती है !

इसे भी पढ़े : 7.62 LMG को फिक्स्ड लाइन पर लगाने और फायर करने का तरीका

  इंसास राइफल की ऊपर बताई गई तकनिकी जाकारी से आप को यह पता चलता है की एक राइफल सेल्फ लोडिंग कैसे बनती है ! इसका गैस ऑपरेशन सिस्टम कैसे कार्य करता है जो की आप को इसके इस्तेमाल तथा मर्मट्टी में काम आता है 

INSAS Rifle की चाल विस्तार से जाने :

जैसे की हम जानते है की 7.62 एसएलआर राइफल के हटने के बाद ज्यादातर आर्म्ड फ़ोर्स के जवानों का व्यक्तिगत हथियार इंसास ही है इस लिए इसको हैंडल करने के साथ साथ ये कैसे काम करता है या 5.56 INSAS rifle चाल  हिंदी में  कैसे कम्पलीट होता है (How 5.56 INSAS rifle works)इसकी जानकरी एक जवान को होना चाहिए! अगर एक जवान इसके हैंडलिंग और चाल के जानकारी में माहिर होगा तो उसे ऑपरेशन के समय पड़ने वाली रोको के कारन और निवारण जल्द से जल्द खुद कर सकता है और बिना समय जाया किये इस राइफल को फिर से फायर में सामिल का सकता है. 5.56mm INSAS rifle का चाल 8 भागो में पूरा होता है! और ये भाग निम्नलिखित है:  

Fire-Unlock-Extract-Cock-Eject- Feed-Load-Lock

    (a)  FIRE- जब फायरर सेफ्टी लीवर को S से R पे करता है और ट्रिगेर को दबाता है तो हैमर आजाद होकर फायरिंग पिन के रिटेनर पे चोट मरता है जिससे फायरिंग पिन अपने अपने सुराख़ से निकल कर राउंड के प्राइमर पे चोट मरती है और राउंड फायर हो जाता है इसे फायर की करवाई कहते है.

     (b)  UNLOCK– फायर से पैदा हवी गैस बुलेट को आगे की तरफ धकेलती है और ज्योही गैस वेंट के पास पहुचती है गैस की कुछ मात्रा गैस वेंट से होते हुवे सिलेंडर में दाखिल हो जाता है और सिलेंडर में दाखिल गैस पिस्टन के पिस्टन हेड  पे दबाव डालता है जिससे पिस्टन एक्सटेंशन  पीछे की हरकत करता है और इस हरकत के दौरान रोटेटिंग बोल्ट का केम केमवे में दाहिने से बाएँ इतना घूमता है की रोटेटिंग बोल्ट के लोकिंग लूग बैरेल एक्सटेंशन लॉकिंग सरफेस से अलग हो जाता है इसे UNLOCK की करवाई कहते है.   

    जरुर पढ़े : इंसास राइफल की रोके 

   (c)  EXTRACT– अनलॉक होने के बाद पिस्टन एक्सटेंशन का काम  येही ख़त्म नहीं होता है ओ रोटेटिंग बोल्ट के साथ पीछे का हरकत करता है इस दौरान एक्सट्रैक्टर फायर हुवे  केस को अपने मुह में पकड कर पीछे लता है जिसे हम EXTRACT की कार्वाही कह्ते है!

    (d)  COCK: चाल वाले पुरजो की हरकत जरी रहती है इसी दौरान पिस्टन एक्सटेंशन का स्टेम शुरू शुरू में हैमर को पूरा निचे दबा देता है जिसे सेफ्टी सियार का नोज हैमर वेंट फंस  जाता है और इसे हम कॉक  की कारवाही कहते है.

    (e)  EJECT: चाल वाले पुर्जे की इस हरकत के दौरान फायर्ड केस एजेक्टोर से टकरा के इजेक्शन स्लोट के रस्ते दाहिने और निचे गिर जाता है  इसे हम Eject की कारवाही कहते है.

    (f)   FEED: रेकोइल स्प्रिंग अपने हाउसिंग में सिकुड़ जाता है जब रेकोइल स्प्रिंग अपने तनाव को पुराकर्ता है तो पिस्टन एक्सटेंशन को आगे को धकेलता है इस दौरान रोटेटिंग बोल्ट का  फीड पिस मगज़ीन के ऊपर वाले राउंड को चैम्बर में दाखिल कर देता है इस करवाई को feed की कवाई कहते है.

     (g)  LOAD: एक्सट्रैक्टर राउंड के पेंदी पर सवार हो जाता है इसे हम Load की करवाई कहते है.

     (h)  LOCK: लोड के बाद भी पिस्टन एक्सटेंशन का कुछ करवाई बाकि रहता है उस बाकि हरकत को पूरा करने के दौरान रोटेटिंग बोल्ट कैम की मदद से कैम वे  में बाएँ से दाहिने इतना घूमता है की रोटेटिंग बोल्ट के लॉकिंग लूग बैरेल एक्सटेंशन लॉकिंग सरफेस के साथ लॉक हो जाता है ! इस करवाई को हम Lock की करवाई कहते है ! लॉक होने के बाद भी पिस्टन एक्सटेंशन की कुछ हरकत बाकि रहता है. जब पिस्टन अपनी आखरी हरकत पूरा करता है तो पिस्टन एक्सटेंशन का निचला ,पिछला और दाहिना पहलु सेफ्टी सियार हेड पर दबाव डालता है,जिससे सेफ्टी सियार का नौच हैमर वेंट से अलग हो जाता है और राइफल दुबारा फायर के लिए तैयार हो जाता है. 

निष्कर्ष

इंसास राइफल हो या कोई और राइफल वह केवल एक हथियार नहीं है बल्कि एक तकनीक, अनुशासन और भरोसे के प्रतिक है इस लिए यह जरुरी होता है की जो इसे इस्तेमाल कर रहा है वह तकनीक को जाने ओ चाहे आर्म्ड फोर्सेज के जवान हो या लोकल पुलिस के !

आपने इस पोस्ट में जाना कि कैसे यह राइफल 8 तकनीकी चरणों में काम करती है – Fire से लेकर Lock तक। इसके अलावा इसके technical mechanism, field experience, और limitations को भी सरल भाषा में समझा।

यहाँ पे 5.56 mm इंसास राइफल की चाल से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई!उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब और फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !

इन्हें भी पढ़े :

  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.

27 thoughts on “5.56 mm INSAS Rifle की चाल – 7 Steps in Hindi | Operation Guide PDF”

  1. जय हिंद सर

    सर डाउनलोड नहीं हो पा रहा है उसके लिए क्या करना पड़ेगा अपना ईमेल ID डाल रहा हो तो ऑलरेडी एक्सेस बता रहा है कृपया करके मार्गदर्शन करें धंयवाद जय हिंद जय भारत

    1. बेनामी

      आप अपना ईमेल का इनबॉक्स चेक कीजिये उसमे एक मेल आया होगा उसे क्लिक करके पहले ब्लॉग सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट की जिए उसके आब ये डाउनलोड हो जायेगा

  2. Unable to access documents

    ऐसा बता रहा है डाउनलोड नहीं हो पा रहा है क्या करना चाहिए उपाय बताइए जय हिंद सर

    1. कुछ लोग R के रिपीट फायर बोलते है कुछ लोग रैपिड फायर बोलते है

  3. बेनामी

    Change lever ki posn mein R ka matlab kya hota jaise s matlab safe b matlab burst

    1. बेनामी

      कुछ लोग R के रिपीट फायर बोलते है कुछ लोग रैपिड फायर बोलते है

  4. Sir kya aap bata sakate hau ins rif ka rotating bolt kitne mm dahine bayen ki harkat karta hau

    1. thank you for your reply and keep visiting my blog. aap apne dosto ko bhi mere blog ke bare me batayiye.

  5. Jai hind sir:-
    Bahut accha Laga sir appki chal kiinformation iska video hai ta upload karein.

  6. Jai hind sir:-
    Appne die hue information chal samajhne mein bahut madat kia hei so thanks.agar iska video hai ta jarur upload karein.

  7. thank you for visiting my blog. visit karte rahiye aur apne dosto ko bhi mere blog ke bare me batayiye.

    1. Mere blog ko visit karne ke lie very thank you. Sec commander course se related bahut se post hai mere blog pe use aap padh sakte hai . mai kosis kar raha hu ki unposto ko ikattha kar ke ek sec commander ka book publish karu. lekin abhi mere pas aisi koi book nahi hai ! please keep visiting aur agar aap mere blog ko subscribe nahi kiye hai te ise subscribe kar le aap ko samay samay pe mere naye post ke bare me information milta rahega .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *